top header advertisement
Home - उज्जैन << समाजसेवी विमलाबाई जैन का निधन

समाजसेवी विमलाबाई जैन का निधन



उज्जैन। जैन समाज में कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में कार्य कर रहीं विमलाबाई जैन का रविवार प्रातः निधन हो गया। विमलाबाई दिगंबर जैन समाज के महासचिव तथा तपोभूमि के उपाध्यक्ष सुनील जैन, अनिल जैन, निलेश जैन ट्रांसपोर्ट की माता थीं जिनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान सेठीनगर से निकली। जिसमें दिगंबर जैन समाज, श्वेतांबर जैन समाज, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, लायंस क्लब, सोशल ग्रुप, समाज की प्रमुख संस्थाएं, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार के पश्चात शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें समाज अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, केवलचंद कुंभराज वाले, धर्मेन्द्र सेठी, प्रसन्न बिलाला, रवि लोहिया, पंकज अग्रवाल, संजय कासलीवाल, प्रदीप जैन, अनिल बुखारिया, अशोक जैन गुनावाले, प्रकाशचंद कासलीवाल, नितीन डोसी, महेश जैन, राजेन्द्र लुहाड़िया, ओम जैन, विकास सेठी, नीरज सोगानी, मनीष जैन, अजय छाबड़ा, अनिल गंगवाल, संजय बरैया, सुशील लुहाड़िया सहित सभी सामाजिक संस्थाओं के ट्रस्टीगण एवं समाजसेवियों ने श्रध्दांजलि व्यक्त की। उठावना 4 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे तथा शोक निवारण 10.30 बजे कन्हैया परिसर सेठीनगर में होगा।  

Leave a reply