जन हित में महापौर स्थिति स्पष्ट करे- माया राजेश त्रिवेदी
उज्जैन। महापौर मीना जोनवाल का वक्तव्य समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है कि बिना मुआवजे अधिग्रहण कर चैड़ीकरण नही होगा। वहीं दूसरी और कार्तिक चैक व गौतम मार्ग पर सात दिन में सड़क चैडीकरण की जद में आ रहे मकान मालिकों को अधिग्रहण वाले भाग को खाली करने व अधिग्रहित भाग का म.प्र. विकास नियम 2012 के नियम 61 की टिप्पणी का हवाला देते हुवे बिना आर्थिक लाभ के ली गयी भुमि से दुगने निर्माण की अन्य तल पर स्वीकृति का हवाला दिया है। पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने महपौर मीना जोनवाल से आम जनता के हित में स्थिति स्पष्ट करने की अपील की है।