दो युवकों को डूबने से बचाने वाले आरक्षक का सम्मान
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर 24 फरवरी को दत्त अखाड़ा पर दो लोगों को डूबने से बचाने वाले साहसी पुलिसकर्मी आरक्षक मुकेश मीणा को मशाल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा पुष्पमाला, साफा, सम्मान पत्र तथा नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया।
संस्था अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार महाशिवरात्रि पर दर्शन करने उज्जैन आए इंदौर निवासी अंकित पाटीदार उम्र 2 साल, विशाल पाटीदार उम्र 21 साल नदी में डूब रहे थे। उसी समय लाईफ रिंग की मदद से ड्यूटी पर तैनात महाकाल थाने के आरक्षक मुकेश मीणा ने साहस का परिचय देते हुए दोनों को डूबने से बचा लिया। संस्था द्वारा सीएसपी सचिन शर्मा, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, मुर्तजा अली, भैय्यू भाई, विनोद लाला के हाथों मुकेश मीणा को सम्मानित किया। इस अवसर पर रिजवान अहमद, अब्दुल हफीज कुरैशी अनीश शेख, फारुख कुरैशी, जावेद खान, लक्की कुरेशी, अमजद भाई, रामचंद्र मालवीय, नजमुद्दीन, इब्राहिम खान, पप्पू भाई, फिरोज राइन, मोहम्मद अकरम, जावेद खान, डॉ. शकील अंसारी आदि उपस्थित थे।