top header advertisement
Home - उज्जैन << कैश मुक्त, शौच मुक्त और फैमिली मुक्त होने पर आएगा रामराज्य, टेपा सम्मलेन में दरोगा हप्पू सिंह और कवियों ने आनंदित किया

कैश मुक्त, शौच मुक्त और फैमिली मुक्त होने पर आएगा रामराज्य, टेपा सम्मलेन में दरोगा हप्पू सिंह और कवियों ने आनंदित किया



उज्जैन। नोटबंदी से गरीब आदमी का पैसा बैंक में चला गया और अमीर आदमी का
पैसा ब्लैक से व्हाईट हो गया। गधों की बुराई करने वाले हार गए और गधों से
प्रेरणा लेने वाले जीत गए। इसलिए उत्तरप्रदेश के गधे, गुजरात के गधों से
हार गए। लगता है कि कैश मुक्त, शौच मुक्त और फैमिली मुक्त होने पर ही देश
में रामराज्य आयेगा।

उक्त बात अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस एक अप्रैल को कालिदास अकादमी में
47वें अखिल भारतीय टेपा सम्मलेन में टेपा सम्मलेन के संस्थापक अध्यक्ष
डाॅ. शिव शर्मा ने अपनी वार्षिक टेपा रपट में कही। इस वर्ष कैशलेस टेपा
सम्मलेन का आयोजन हुआ जिसमें गधा विमर्श भी हुआ। टेपा सम्मलेन का
शुभारम्भ टेपा नृत्य और हरीश पोतदार के लिखे टेपा गीत “डाला सबकी तिजोरी
पे ताला, हां अपना पीएम बड़ी सोच वाला, नोटबंदी, नोटबंदी, नोटबंदी....” से
हुआ। टेपा अतिथियों को विचित्र वेषभूषा, गले में नोटों की माला और गधे के
मुंहनुमा एप्रिन पहनाया गया था। टेपा सम्मलेन की अध्यक्षता पूर्व सांसद
सज्जनसिंह वर्मा ने की। टेपा अतिथि एमआईटी चेयरमेन प्रवीण वशिष्ठ,
पत्रकार श्रीराम तिवारी, प्रदेश टुडे के चेयरमेन हृदयेश दीक्षित,
समाजसेवी लोकेन्द्रसिंह राजपूत, प्रख्यात कार्टूनिस्ट डाॅ देवेन्द्र
शर्मा, एलआईसी प्रबंधक राकेश उपाध्याय, दीपक विजयवर्गीय पर प्रशस्ति वाचन
कर टेपा उपाधियाँ प्रदान की गयीं। प्रशस्ति वाचन डाॅ. शिव शर्मा, दिनेश
दिग्गज, वैशाली शुक्ला ने किया। पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा पर टेपा मुकदमे
के अंतर्गत सवाल-जवाब दिनेश दिग्गज ने किये। अभिनेता योगेश त्रिपाठी
‘दरोगा हप्पूसिंह’ पर डाॅ. शिव शर्मा ने प्रशस्ति वाचन करते हुए उन्हें
जमीन से जुड़ा कलाकार बताया। हप्पूसिंह ने देहाती भाषा में शिव शर्मा के
सवालों के जवाब देकर खूब हंसाया।

टेपा सम्मलेन में 47 वां राधा लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा
सम्मान अभिनेता योगेश त्रिपाठी को टेपा सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे
पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, अतिथि विधायक डाॅ. मोहन यादव, ओम अमरनाथ,
शिवा खत्री, फिल्म निर्माता ,निर्देशक आलोक गुप्ता आदि ने प्रदान किया।
टेपा सम्मलेन में ‘निकुंज परसरामपुरिया स्मृति टेपा सम्मान’ हास्य
व्यंग्य के श्रेष्ठ कवि संजय झाला (जयपुर) को महेंद्र शर्मा ने प्रदान
किया एवं ‘प. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान’ प्रसिद्ध कवि
सुरेंद्र यादवेंद्र को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कवित्रियों को
प्रदान किये जाने वाला ‘रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान’
प्रख्यात कवित्री प्रेरणा ठाकरे को प. योगेश शर्मा, अक्षत शर्मा, नंदिता
एवं नंदिनी द्वारा प्रदान किया गया। ‘अभ्युदय चेरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई
टेपा सम्मान प्रसिद्ध मालवी कवि नरेंद्र नखेत्री को प्रदान किया गया।
पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार हर्ष जायसवाल को संपादक
महेंद्रसिंह बैस द्वारा और एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा
सम्मान पत्रकार राकेश पंडया को महेश श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया।
स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार नासिर बेलिम को
पत्रकार भूपेंद्र भूतड़ा द्वारा प्रदान किया गया। गणेशशंकर विद्यार्थी
मंडल टेपा सम्मान वरिष्ठ पत्रकार पं. राजेश जोशी को प्रदान किया गया। कला
संकेत सम्मान सुमन डोंगरे को दीपक शर्मा, दिनेश शर्मा द्वारा प्रदान किया
गया। प्रथम टेपा व्यंग्यकार सम्मान व्यंग्यकार मुकेश जोशी को, डाॅ. मोहन
यादव, डाॅ. शिव शर्मा ने प्रदान किया। स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा
सम्मान सिंगर सुनील बावनिया को पत्रकार डाॅ. सचिन गोयल द्वारा प्रदान
किया गया। हप्पूसिंह के साथ गौरी मेम का अभिनय करने पर वैशाली शुक्ला को
टेपा ट्राफी प्रदान की गयी। खचाखच भरे अकादमी के विशाल प्रांगण में
कवियों के काँव काँव सम्मलेन में हास्य व्यंग्य के कवि संजय झाला जयपुर,
सुरेंद्र यादवेंद्र बारां, कवित्री प्रेरणा ठाकरे नीमच, मालवी कवि
नरेंद्र नखेत्री, भारतीय मानव ने खूब हंसाया। सूत्रधार दिनेश दिग्गज थे।
टेपा गीत गायन सुनील कुमार और ख्यात गायिका कल्याणी नागर ने किया। संगीत
योगेश यादव, जयेंद्र रावल ने दिया। अभिनेता हप्पूसिंह और अतिथियों के
टेपा डांस से आयोजन का समापन हुआ। टेपा सम्मलेन के सचिव मनीष शर्मा ने
सफल आयोजन के लिए श्रोता दर्शकों, स्थानीय प्रशासन और मीडिया का आभार
व्यक्त किया।

Leave a reply