टेपा मीडिया सम्मान से सम्मानित हुए पत्रकार
उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस 1 अप्रैल को कालिदास अकादमी में आयोजित 47वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में पत्रकारों को प्रदान किये जाने वाले टेपा मीडिया सम्मान के अंतर्गत पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार हर्ष जायसवाल को, एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार राकेश पंडया को, स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार नासिर बेलिम को तथा गणेशशंकर विद्यार्थी मंडल टेपा सम्मान वरिष्ठ पत्रकार पं. राजेश जोशी को प्रदान किया गया। मीडियाकर्मियों को यह सम्मान टेपा सम्मलेन में टीवी धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के दरोगा हप्पू सिंह, विधायक डाॅ. मोहन यादव, एसपी मनोहरसिंह वर्मा, कांग्रेस नेता सज्जनसिंह वर्मा द्वारा दिया गया।