top header advertisement
Home - उज्जैन << अनुशंसा पर 131 व्यक्तियों को 3 लाख 84 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

अनुशंसा पर 131 व्यक्तियों को 3 लाख 84 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत



    उज्जैन । विधायक बड़नगर श्री मुकेश पण्ड्या की अनुशंसा पर 131 व्यक्तियों को कुल 3 लाख 84 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।  यह राशि विधायक स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की गई है।  
    आर्थिक सहायता पाने वालों में रामगोपाल, धर्मेन्द्र, श्यामलाल, तेजूलाल, रूपनारायण, गोर्धन, महेश कुमार, विजय पाटिदार, आशिष पाटिदार, आशा शर्मा, चम्पालाल वर्मा, विमल नाथ, रोनक चौहान, दीपक भाटी, बाबुलाल, पुनीबाई, देवेन्द्र परमार, अशोक कुमार, अजय झाला, तेजराम, प्रिति चेतन, दिलीप कुमार, मुन्नालाल, ज्योति, मिनी भूरिया, राकेश दास, जयकिशन, अनुसुइया, सुमंगला, राधेश्याम, मनोहन शर्मा,  राधाबाई, कमलाबाई, ताराबाई, नागेश्वर परमार, सोहन हिरालाल, शांतिलाल, आरती, बनेसिंह, रानीबाई जैन, शांतिलाल राठौर, प्रकाशचंद भारद्वाज, राकेश गणपत, लक्ष्मीनारायण, अनिल चावड़ा, कस्तुराबाई, मोहनलाल, अखिलेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र दुबे, कैलाश, बाबुलाल, सोनी, मुकेश, आशा देवी, इशाक, जितेन्द्र प्रजापति, शुभमं प्रजाप्रति, विमल सिसौदिया, कमलाबाई, सौमेश्वर शर्मा, शिवमणी, सादिक पटेल, नियामद बी, जिन्नाबाई, राशीद युनूस, सलीम पटेल, मनीष यादव और जितेन्द्र यादव को 3-3 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। घनश्याम, अजय पण्ड्या, दुर्गाबाई, शुभम डाबी और सुरेशचन्द्र को 5-5 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।  विक्रमसिंह, सुभाष, कमल, मोदीराम, घनश्याम, अजय गामड़, संतोष चौहान, ईश्वर धाकड़, गजेन्द्र, यशोदाबाई, महेश चौहान, जितेन्द्र पण्ड्या, गणपत सिंह, गोपाल, भूरालाल को 4-4 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
    रामकिशोर, सीताराम, केशरबाई, लीलाबाई, कैलाश, पन्नालाल, दिलीप, भगवन्ताबाई, कृष्णाबाई, भेरूलाल परमार, रामकुंवर बाई, जीवन मूनिया, भेरूलाल, रंभाबाई, आनंदीबाई, रविन्द मोहन, कैलाशचंद्र, अशोक, देवकुंवर बाई, बुलबुल बाई, कमलाबाई, दिपक माली, रमेश मुस्ताक, मोतीलाल, बद्रीलाल, विजय सोलंकी, संपतबाई, सोहन राजपुत, मदनलाल, शारदाबाई, शामाबाई, महेश भाटी, कैलाश परमार, श्यामूबाई तथा हरीकिशन को 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। 

Leave a reply