top header advertisement
Home - उज्जैन << अब नहीं भरायेगा ऋषिनगर क्षेत्र में बारिश में नाले का पानी

अब नहीं भरायेगा ऋषिनगर क्षेत्र में बारिश में नाले का पानी


उज्जैन। वर्षों से जीर्ण शीर्ण नाले के कारण ऋषिनगर क्षेत्र के घरों में पानी भराने की समस्या से अब निजात मिलेगी। क्षेत्रीय पार्षद विकास मालवीय के प्रयासों से वार्ड 50 स्थित ऋषिनगर में नाला निर्माण कार्य तथा एजिंग कार्य का भूमिपूजन कराया गया। महापौर मीना जोनवाल के मुख्य आतिथ्य में पार्षद विकास मालवीय, बुध्दिप्रकाश सोनी, अमित श्रीवास्तव लाला, भारत सक्सेना द्वारा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। विकास मालवीय के अनुसार 24 लाख रूपये की लागत से एमआर 1 रोड़ पर नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा वहीं भरतपुरी से ऋषिनगर मेन रोड़ तक 10 लाख की लागत से एजिंग कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर रामचंद्र चैधरी, पं. कमलकिशोर, शिवमंगल भारतीय, प्रदीप सीटोके, कस्तूरबा गुजराती, टीना बैन गुजराती, दिनेश शर्मा, परशराम विश्वकर्मा, रामनारायण पाटीदार, सुरेश मारपल्ली, मांगीलाल पालीवाल, रमेशचंद्र दुबे, महेश माथुर, दिलीपसिंह पंवार, रामनारायण कुल्मी, नारायण यादव, रश्मि सक्सेना, राजकुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे। विकास मालवीय ने बताया कि हर बार बारिश में नाले के जीर्ण शीर्ण होने के कारण ऋषिनगर ईडब्ल्यूएस घरों में पानी भरा जाता था। पिछले वर्ष ही करीब 30-40 लाख का रहवासियों का नुकसान हुआ था। इस नाले के निर्माण हो जाने से रहवासियों को बारिश में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

Leave a reply