top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन महीनों तक देंगे जम्प रोप, बाॅक्सिंग, कराते, वूशू का प्रशिक्षण

तीन महीनों तक देंगे जम्प रोप, बाॅक्सिंग, कराते, वूशू का प्रशिक्षण


उज्जैन। महानंदानगर स्थित बेडमिंटन हाॅल के समीप ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ। शिविर में जम्प रोप, बाक्सिंग, कराते, वू शू आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  कोच मुकुंद झाला के अनुसार शिविर 3 माह तक चलेगा। जून माह के अंत तक चलने वाले इस शिविर में सुबह 6.30 से 8.30 तथा शाम को 5 से 8 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर शुभारंभ अवसर पर पार्षद बीनू कुशवाह, विकास खत्री, कोच कुलदीप सिसौदिया, पूर्वा झाला, अनुज पाटीदार, अतुल पांडे आदि उपस्थित थे।  

Leave a reply