top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 18 लाख 75 हजार रूपये के 8 कार्य स्वीकृत

विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 18 लाख 75 हजार रूपये के 8 कार्य स्वीकृत



    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान की अनुशंसा पर 18 लाख 75 हजार रूपये लागत के आठ निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं।
    स्वीकृत किये गये सभी कार्य सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण के हैं। इनमें ग्राम जलोदिया जागीर में दो लाख 61 हजार, रत्न्याखेड़ी में एक लाख 78 हजार, झांझाखेड़ी में दो लाख 37 हजार, गुराड़िया पित्रामल में दो लाख 25 हजार, चिरड़ी में दो लाख 67 हजार, कचनारिया में दो लाख 25 हजार, बोरखेड़ा पित्रामल में दो लाख 40 हजार तथा ग्राम भटेरा में भी दो लाख 40 हजार रूपये का सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है।

Leave a reply