विधायक डॉ.यादव की अनुशंसा पर 8 संस्थाओं तथा 01 ग्राम पंचायत को कुल सवा लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । विधायक उज्जैन दक्षिण डॉ.मोहन यादव की अनुशंसा पर उनकी जनसम्पर्क निधि से उज्जैन की सात संस्थाओं तथा पंथपिपलई ग्राम पंचायत को कुल सवा लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायत पंथपिपलई को 10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
उज्जैन की सांस्कृतिक अकादमी समिति पूर्वागिनी को भी 10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके अलावा कलाकार संस्कृति एवं लोकहित समिति, रिदम सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था समिति, प्रतिभा संगीता कला संस्थान समिति, राष्ट्रवादी सामान्य जनचेतना विकास समिति, विशाल सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति, राग सांस्कृतिक समिति तथा शिप्रा लोक संस्कृति समिति को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सेवा कार्यों के लिये स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायत पंथपिपलई को प्रचार-प्रसार के लिये राशि स्वीकृत हुई है।
तीन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता
विधायक डॉ.यादव की अनुशंसा पर उनके स्वेच्छानुदान मद से तीन व्यक्तियों को कुल 12 हजार 600 रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें नीतू पिता ब्रजमोहन तथा रामसिंह पिता करणसिंह चौहान को पांच-पांच हजार रूपये तथा लक्ष्मीनारायण यादव को 2600 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।