top header advertisement
Home - उज्जैन << फर्नीचर, उपकरण, वाद्ययंत्र आदि क्रय करने के लिये संस्थाओं को राशि स्वीकृत

फर्नीचर, उपकरण, वाद्ययंत्र आदि क्रय करने के लिये संस्थाओं को राशि स्वीकृत



    उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अनुशंसा पर उनकी जनसम्पर्क निधि से उज्जैन की 10 संस्थाओं को कुल एक लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इनमें बार एसोसिएशन को क्रिकेट क्रय के लिये 15 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके अलावा अन्य संस्थाओं को फर्नीचर, वाद्ययंत्र, उपकरण क्रय के लिये राशि स्वीकृत की गई है।
    उज्जैन की नागछत्रेश्वर महादेव उद्यान समिति, महाराजवाड़ा जिमनेशियम समिति, महाकवि कालिदास सेवा समिति, अच्युतानन्द गुरू अखाड़ा प्रत्येक को 15-15 हजार रूपये, नवकार सेवा संस्थान, राजराजेश्वर सामाजिक सेवा समिति, मां शिप्रा तैराक दल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति, शाला प्रबंधन समिति सुदामा नगर स्कूल तथा चिन्तेश्वर महादेव सामाजिक कल्याण सोसायटी को 10-10 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a reply