top header advertisement
Home - उज्जैन << पल्स पोलियो अभियान जिले में आज से दो लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

पल्स पोलियो अभियान जिले में आज से दो लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य



    उज्जैन । पल्स पोलियो अभियान उज्जैन जिले में 2 अप्रैल से आयोजित किया जायेगा। प्रथम दिवस बूथ पर बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जायेगी। छूटे बच्चों को 3 तथा 4 अप्रैल को घर-घर पहुंचकर दवा पिलाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिये पूरी तैयारी की गई है। बूथवार अमला तैनात किया गया है।
    राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के इस द्वितीय चरण का शुभारम्भ उज्जैन में सुबह 10 बजे ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ.निधि व्यास की उपस्थिति में होगा। इस अभियान में 02 लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में शून्य से 05 वर्ष आयु के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता ने बताया कि भारत पोलियोमुक्त देश घोषित किया जा चुका है। अब पोलियो के प्रकरण देखने को नहीं मिलते हैं, परन्तु शासन जड़-मूल से इस बीमारी को समाप्त करना चाहता है। इसलिये थोड़ा भी अवसर पोलियो वायरस को सक्रिय होने के लिये नहीं दिया जा सकता। इस कारण निरन्तर प्रतिवर्ष पल्स पोलियो कार्यक्रम बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिये आयोजित किया जा रहा है।
पल्स पोलियो अभियान के दौरान पूरे जिले में ऐसे क्षेत्रों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है, जहां बहुआयामी पहुंच द्वारा प्रतिरक्षण किया जायेगा। ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों, स्लम एरिया, घुमक्कड़ जातियों के बच्चों तथा मजदूर बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। हाट बाजार, मेले, धार्मिक आयोजन, सामूहिक विवाह तथा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दवा पिलाने के लिये विशेष दल तैनात किये गये हैं।

Leave a reply