एसएमएस वाली तिथि को गेहूं नहीं लाने वाले किसान को पुन: एसएमएस किये जायेंगे
उज्जैन । सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य चल रहा है। रबी उपार्जन 2017-18 में पंजीकृत समस्त किसानों को 15 दिवस के अन्दर एसएमएस शेड्यूलिंग एवं एसएमएस भिजवाये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे किसान, जिन्हें एसएमएस किया गया है, परन्तु किन्हीं कारणों से एसएमएस वाली तिथि को अपनी उपज विक्रय के लिये उनके द्वारा उपार्जन केन्द्र नहीं पहुंचने पर उन्हें कम से कम 03 बार पुन: एसएमएस किये जायेंगे।
इस सम्बन्ध में म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक श्री फैज अहमद किदवई द्वारा यह भी निर्देश जारी किये गये हैं कि पारदर्शिता के दृष्टिगत किसानों को भेजे गये एसएमएस के प्रिंट 16 फोंट साइज में उपार्जन केन्द्र तहसील, बसस्टेण्ड, मंडी तथा उपमंडियों में चस्पा किये जायें। समाचार-पत्रों में भी प्रकाशित कराया जाये।