top header advertisement
Home - उज्जैन << इलेक्शन सुपरवाइजर सेवा निवृत्त, भावभीनी विदाई दी

इलेक्शन सुपरवाइजर सेवा निवृत्त, भावभीनी विदाई दी



    उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग के जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ इलेक्शन सुपरवाइजर श्री रणजीतसिंह मालवीय 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने पर गत दिवस उन्हें निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई देकर स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव थे। श्री रजनीश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर श्री रणजीतसिंह मालवीय की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा एवं समर्पण भावना के कारण निर्वाचन कार्य में सफलता मिलती रही है। श्री श्रीवास्तव ने श्री मालवीय के दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री महेन्द्र सक्सेना, श्री तरूण कोचर, श्री विवेक केसकर सहित निर्वाचन शाखा से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply