गुमटी वाले, आॅटो वाले परेशान कर रहे दर्शनार्थियों को, महाकाल मंदिर के बाहर पुलिस की सांठगांठ होने से श्रध्दालुओं को होना पड़ता है अपमानित
उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर अनदेखी के कारण बाहर से आने वाले श्रध्दालु परेशान हो रहे हैं। आॅटो स्टैंड पर आॅटो चालकों की मनमानी, फूल-प्रसाद की दुकानें लगाने वालों का दर्शनार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार दर्शनार्थियों को परेशान करता आ रहा है, कई शिकायतें करने के बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
महाकाल थाने के सामने स्थित आॅटो स्टैंड पर आॅटो चालक मनमाने ढंग से आॅटो लगाते हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटना और टूटफूट होती रहती है। यहां पुलिस द्वारा प्रीपेड बूथ लगाया गया है लेकिन यह केवल नाम का है पुलिसकर्मी बंदी लेकर आॅटो वालों को मनमानी की इजाजत देते हैं जिसके कारण श्रध्दालुओं से आॅटो चालक मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद भी पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। वहीं फूल, प्रसाद की गुमटियां लगाने वाले एकदम पकड़ने जैसी हरकतें श्रध्दालुओं के साथ करते हैं, कई बार अश्लील फब्तियां कसते इन्हें देखा जा सकता है। हाल ही में नगर निगम और प्रशासन द्वारा गुमटियां हटाई गई थी लेकिन फिर से लगने लगी हैं। यह लोग प्रतिदिन 100 रूपये पुलिसकर्मियों को देते हैं जिसके कारण पुलिसकर्मी भी इन लोगों को पुरी छूट देते हैं श्रध्दालुओं के साथ अभद्रता कर रूपये ऐंठने और मनमाने स्थानों पर गुमटियां लगाने की। वहीं श्रध्दालु महाकाल मंदिर प्रशासन की अनदेखी के कारण भी परेशान हो रहे हैं। मंदिर में प्रवेश के समय उनके जूते-चप्पल बाहर रखाते हैं, लेकिन वे पीछे रूद्रसागर की ओर से बाहर निकलते हैं यहां से घूमकर वापस आने में श्रध्दालुओं के पैर जल रहे हैं। श्रध्दालुओं ने इन सभी मामलों में उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से सामने आकर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग की है।