top header advertisement
Home - उज्जैन << सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन

सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन



उज्जैन  :- वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता बेण्डवाल के प्रयासां से करीब 19.50 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विष्णुपुरा उद्यान के सामने सीसी रोड़ निर्माण कार्य का  आज महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने विधायक डॉ. मोहन यादव के साथ भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास की यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। हमें वरिष्ठ नागरिको का मार्गदर्शन, सुझाव एवं सहयोग हमेशा मिलता रहा है, उन्ही के सकारात्मक सुझाव से आज यह निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। साथ ही इस वार्ड में सामुदायिक भवन का कार्य पूर्णता की ओर है। मै कॉलोनीवासियां से भी अनुरोध करती हू कि वे नालियां के ऊपर अतिक्रमण न करें, अतिक्रमण होने से काफी परेशानियॉ आती है। मौंके पर क्षेत्र वासियां द्वारा बताई गई समस्याआें के निराकरण हेतु संबंधित क्षेत्रिय उपयंत्री को महापौर द्वारा निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर नगर एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्रीमती गीता चौधरी, नगर महामंत्री श्री राजेन्द्र झालानी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.प्रभूलाल जाटवा, वरिष्ठ पार्षद श्री दुलीचन्द्र प्रजापत, मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील भदौरिया, श्री प्रभूलाल जाटवा, श्रीमती प्रमिला यादव, श्रीमती स्वीकृति व्यास, मनोज नागदेव, जगदीश जाटवा, श्री महेन्द्र जाटवा, श्री भरत ठाकुर, श्री पवन शर्मा, श्री अरुण शर्मा, श्रीमती सुरेखा तंवर उपस्थित थे।

Leave a reply