निगम में सेवानिवृत्त सम्मान समारोह आयोजित हुआ
उज्जैन ः उज्जैन नगर पालिक निगम की सेवा से निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह निगम परिषद हॉल में आयोजित हुआ जिसमें कर्मचारी श्री गोपाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी, श्री अशोक कुमार पिता चुन्नीलाल गौहर, श्रीमती सुल्ताना बाई पति कल्लू एवं श्री रामलाल पिता मूलचंद जी को शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं इनके स्वत्व की राशि के चेक भेंटकर सम्मानपूर्वक बिदाई दी गई ।
समारोह की अध्यक्षता अपर आयुक्त श्री रविन्द्र जैन ने की, अतिथि के रूप में अपर आयुक्त श्री संजय मेहता, उपसंचालक वित श्री हरिनारायण गेहलोत, कर्मचारी नेता श्री रमेशचन्द्र शर्मा, डॉ. पवन व्यास, श्री इसरार भाई आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजामी ने किया ।