top header advertisement
Home - उज्जैन << देशभर से आए श्रध्दालुओं ने हस्ताक्षर कर किया भस्मारती दर्शन पर शुल्क लगाने का विरोध

देशभर से आए श्रध्दालुओं ने हस्ताक्षर कर किया भस्मारती दर्शन पर शुल्क लगाने का विरोध



आज टाॅवर पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान-कल मशाल रैली
उज्जैन। भस्मारती दर्शन पर शुल्क लगाए जाने के विरोध में युवक कांग्रेस
द्वारा शुक्रवार शाम महाकाल मंदिर के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया।
जिसमें सूरत, गोरखपुर, मुम्बई, दिल्ली, आगरा, त्रिवेन्द्रम, भोपाल,
अहमदाबाद, कोटा, लखनऊ सहित देशभर से आए दर्शनार्थियों ने हस्ताक्षर कर
अपना विरोध दर्ज कराया।
लोकसभा उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल के नेतृत्व में चले इस हस्ताक्षर
अभियान में महाकाल मंदिर के बाहर हस्ताक्षर करने वाले लोगों की भीड़ लग
गई। हर कोई महाकाल मंदिर समिति के इस निर्णय का विरोधी नजर आया। लोगों ने
भस्मारती दर्शन पर शुल्क का कड़ा विरोध किया और अपनी मुखर आवाज को
हस्ताक्षर के माध्यम से दर्ज कराया। हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस नेता
विवेक यादव, प्रसुन्न तिवारी, विवेक सोनी, नीरज राठौर, कुलदीप देवड़ा,
संजय वर्मा, रोमिल गुप्ता, संचित शर्मा, जगदीश पुरोहित सहित कई लोग मौजूद
थे। चंद्रभानसिंह चंदेल के अनुसार आज शनिवार को टाॅवर पर हस्ताक्षर
अभियान चलेगा तथा रविवार की शाम को मशाल रैली गोपाल मंदिर से महाकाल
मंदिर तक निकाली जाएगा। 3 अप्रैल सोमवार को कोठी पर कलेक्टर कार्यालय का
घेराव किया जाएगा जिसमें युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चैधरी की
उपस्थिति में भस्मारती पर लगा शुल्क वापस लिये जाने की मांग की जाएगी।

Leave a reply