top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैय्यारी को लेकर अतिआवश्यक बैठक

6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैय्यारी को लेकर अतिआवश्यक बैठक


 

प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए ये बात नगर अध्यक्ष इक़बाल सिंह गाँधी ने पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाले आयोजन के तय्यारी सम्बन्धी बैठक में कही !

मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार 6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैय्यारी को लेकर शुक्रवार को लोकशक्ति कार्यलय पर अतिआवश्यक बैठक आहूत की गयी बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गाँधी ने उपस्तिथ पदाधिकारियों से कहा की 6 अप्रैल को 461 ही मतदान केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित होना है , इसके साथ ही मंडल स्तर पर बड़ा ध्वज लगाकर भी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे  ! मतदान केंद्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में  पंडित दीनदयाल जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर रख पार्टी के के ध्वज के निचे , नगर से तय वक्ता द्वारा पार्टी के इतिहास एवं स्थापना पर प्रकाश डाला जाएगा , साथ ही मतदान केंद्र से ही किसी वरिष्ट नागरिक को उस कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया जायेगा ! इस हेतु वार्ड स्तर पर एक एक प्रभारी नियुक्त किये गए है जो की वार्ड के हारे जीते पार्षद वार्ड में रहने वाले नगर ,मंडल पदाधिकारीयों को लेकर एक समिति गठन करेंगे जो की वार्ड में आने वाले प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करेगी  ! इस हेतु नगर से दी जाने वाली सामग्री भी मंडल अध्यक्षों को वितरित कर दी गयी है ! बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री श्री सुरेश गिरी , श्री विवेक जोशी , उपाध्यक्ष श्री बुद्धि विलास उपाध्याय ,श्री अनिल शिंदे मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत सेन श्री आनंद सिंह खिंची श्री सुनील भदोरिया श्री पंकज मिश्र ,श्री विनोद लाला , श्री मोहन जायसवाल , श्री संजीव खन्ना आदि कई पदाधिकारी उपस्तिथ रहे ! 

Leave a reply