जन्मदिन पर पक्षियों व मछलियों को भोजन देने की नई परंपरा शुरू
उज्जैन। मशाल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संस्था के ओहदेरान एवं मेंबरान के जन्मदिन के अवसर पर पक्षियों व मछलियों को भोजन देने व दाना डालने की नई परंपरा शुक्रवार से शुरू की।
संस्था अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार शुक्रवार को संस्था सदस्य बाबर खान के जन्मदिन से इस परंपरा का प्रारंभ किया गया। अवसर पर शिप्रा नदी में मछलियों व राम घाट पर पक्षियों को दाना डाला व भोजन दिया। साथ ही इन पक्षियों के लिए जलपात्र भी रखा। मुख्य अतिथि के रूप में सीएसपी सचिन शर्मा, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, मुर्तजा अली, भैय्यू भाई उपस्थित थे। इस अवसर पर रिजवान अहमद, अब्दुल हफीज कुरैशी अनीश शेख, फारुख कुरैशी, जावेद खान, लक्की कुरेशी, अमजद भाई, रामचंद्र मालवीय, नजमुद्दीन, इब्राहिम खान, पप्पू भाई, फिरोज राइन, मोहम्मद अकरम, जावेद खान, डॉ. शकील अंसारी आदि उपस्थित थे।