top header advertisement
Home - उज्जैन << समर्थन मूल्य पर एक लाख 16 हजार मैट्रिक टन की खरीदी

समर्थन मूल्य पर एक लाख 16 हजार मैट्रिक टन की खरीदी



    उज्जैन । जिले में 30 मार्च तक समर्थन मूल्य पर एक लाख 16 हजार 207 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इस खरीदी के विरूद्ध 141 करोड़ 66 लाख रूपये की राशि किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जमा करा दी गई है। जिले में खरीदे गये एक लाख 16 हजार 207 मैट्रिक टन गेहूं के विरूद्ध 87 हजार 851 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन सुरक्षित रूप से गोदामों में भण्डारण कर दिया है। जिले में अब तक 36 हजार 979 किसानों को एसएमएस के द्वारा गेहूं खरीदी  की सूचना भेजी जा चुकी है।  
    उल्लेखनीय है कि जिले में 72 खरीदी केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है।  खरीदी केन्द्रों पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के आदेशानुसार छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।  किसानों से अपील की गई कि वे अपनी उपज कम दामों पर मंडियों में न बेचते हुए खरीदी केन्द्रों पर बेचे, जिससे उन्हें उनकी उपज का सही दाम प्राप्त हो सके। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे गेहूं को साफ एवं सूखा कर ही खरीदी केंद्रों पर लायें।

Leave a reply