top header advertisement
Home - उज्जैन << भक्तों ने कहा भस्म आरती सशुल्क का कदम उचित, आज से भस्म आरती सशुल्क हुई

भक्तों ने कहा भस्म आरती सशुल्क का कदम उचित, आज से भस्म आरती सशुल्क हुई



उज्जैन । भगवान महाकाल की प्रसिद्ध भस्म आरती सशुल्क कर दी गई है। 1 तारीख की प्रातः होने वाली भस्म आरती की शुक्रवार 31 मार्च से सशुल्क हो गई है। दर्शनार्थियों का इस संबंध में कहना है कि मंदिर प्रबंध समिति का उठाया गया यह कदम उचित है इससे व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ होगी। दिल्ली निवासी भक्त श्री जगदीश सिंह ने कहा कि, प्रशासन का यह कदम ठीक है। उन्होने कहा कि नवरात्रि में व 5 दिन तक निरंतर भस्म आरती कर भगवान महाकाल का दर्शन करेंगे। तेलंगाना प्रदेश के निवासी श्री रविन्द्र राव, गुजरात प्रांत के सूरत निवासी श्री महेश शाह ने भी भस्म आरती सशुल्क करने पर प्रशासन का यह कदम उचित ठहराया है।
उल्लेखनीय है कि दर्शनार्थी बाहर कहीं से भी भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग प्रतिव्यक्ति 100 रूपये देकर करवा सकते है। इसी तरह ऑफलाइन काउन्टर से बुकिंग के लिए प्रतिव्यक्ति 10 रूपये जमा कर भस्म आरती की परमीशन की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। भगवान महाकाल की भस्म आरती परमीशन का विशेष कोटा शुक्रवार 31 मार्च से समाप्त कर दिया गया है। अब तक कई शासकीय विभागो के लिए भस्मार्ती दर्शन का कोटा आवंटित था जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।

Leave a reply