कल दशहरा मैदान पर लगेगा सिंधु मेला
उज्जैन। सिंधी समाज का भव्य सिंधु मेला 2 अप्रैल रविवार को दशहरा मैदान पर लगेगा। मेले में सिंधी समाज की 22 पंचायतें व सामाजिक संगठनों द्वारा फूड स्टाल पर पकवान, मिठाईयां, नमकीन व खट्टे-मीठे व्यंजनों के 51 स्टाल लगाये जाएंगे।
सिंधु जागृत समाज के तत्वावधान में आयोजित होने वाला यह मेला शाम 6 बजे से दशहरा मैदान पर प्रारंभ होगा। मेले में मुंबई से अंतरराष्ट्रीय गायक व नृत्यांगना जूली तेजवानी द्वारा नृत्य व आईलवयू मेरे देशवासियों एवं हास्य गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। सिंधु मेले के संबंध में समाज के संरक्षक शिवा कोटवानी के नेतृत्व में बैठक शुक्रवार को धनवानी हाॅल में समाज के कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठजनों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज की एकता व अखंडता के लिए इस मेले को राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। समाज के प्रचार सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी, प्रताप राहेरा, तीरथ रामलानी, तुलसीदास, राजवानी, महेश सीतलानी, दीपक बेलानी, गोपाल बलवानी, महेश परियानी, होतचंद सेठिया, पुष्पा कोटवानी, मीना वाधवानी, रमेश राजपाल, मोहनलाल वासवानी, महेश गंगवानी, किशन भाटिया आदि मौजूद थे।