ग्राम स्तरीय आपदा प्रंबधन का गठन
उज्जैन । जिले मे रबी की मुख्य फसल गेंहू की कटाई का कार्य जोरो पर है । किसानों के द्वारा गेंहू की कटाई हार्वेस्टर से भी कराई जा रही है। अधिकांश किसानों के द्वारा कटाई उपरांत नरवाई में आग लगा देते है इस कारण अग्नि दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए आगामी घटनाएं घटित न हो इस पर रोक लगाये के लिए कलेक्टर जिला दंडाधिकारी श्री संकेत भोडवें ने आपदा प्रबंधन अधिनियम की प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये है।
आदेश के तहत समिति के अध्यक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच रहेंगे और समिति के सचिव ग्राम पंचायत के सचिव और सदस्यों में पटवारी पुलिस बीट प्रभारी, ग्राम सुरक्षा समिति द्वारा नामांकित दो सदस्य और ग्राम कोटवार रहेंगे। समिति आगजनी की घटना होने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराएगी। थाना प्रभारी समिति की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर घटना की संपूर्ण विवेचना के साथ दोषी व्यक्ति के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।