3 से 5 अप्रेल तक रामनवमी पर्व मनाया जाएगा
उज्जैन । त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय द्वारा 3 से 5 अप्रेल तक प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से रूद्र सागर जयसिंह पुरा स्थित त्रिवेणी संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर राम नवमी पर्व मनाया जाएगा। रामनवमी पर्व भारतीय कलाओं में श्री राम कथा के महात्म्य पर केंद्रित समारोह का शुभारंभ 3 अप्रेल को शाम 7.30 बजे होगा।
इस अवसर पर 3 अप्रेल को श्री सत्य श्री एवं साथी भोपाल के द्वारा भक्ति गायन और उज्जैन की सुश्री पलक पटवर्घन द्वारा रघुवंश कुलदीपक श्री राम नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। इसी तरह 4 अप्रेल को इंदौर की सुश्री दीपिका सिंह द्वारा श्री रघुवीर कथा का कथक नृत्य शैली में और भोपाल की सुश्री लता मुंशी द्वारा श्री राम कथा भरत नाट्यम नृत्य शैली में किया जाएगा। इसी प्रकार 5 अप्रेल को बड़वाह के नटेश्वर नृत्य संस्थान द्वारा श्री राम कथा में नारी महिमा पर नृत्य नाटिका तथा बनारस के श्री व्योमेश शुक्ल रूपवाणी द्वारा श्री राम की शक्ति पूजा का कार्यक्रम होगा। इस आशय की जानकारी त्रिवेणी संग्रहालय की निदेशक वंदना पांडे ने दी।