सांसद निधि से 7 लाख रूपये के 4 कार्य स्वीकृत
उज्जैन । सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले में कुल सात लाख रूपये के चार कार्य स्वीकृत किये गये हैं। सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर ये कार्य स्वीकृत किये गये हैं।
ग्राम लोध में तकेसिंह के घर से जीवन के घर तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड सह नाली निर्माण, ग्राम पंचायत बिसनखेड़ा के ग्राम खांकरी सुल्तान में माली घाटा खाल पर पुलिया निर्माण दो-दो लाख रूपये लागत से स्वीकृत किये गये हैं। ग्राम दुधली के शासकीय डीपी से स्कूल की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट रोड व नाली निर्माण तथा ग्राम बरनावद के राम मन्दिर से भेरूसिंह भेरू महाराज की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट रोड व नाली निर्माण डेढ़-डेढ़ लाख रूपये लागत से स्वीकृत किये गये हैं।