ग्राम पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकी
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत ने ग्राम पंचायत लिंबापिपल्या के सचिव फतेहलाल मालवीय द्वारा अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किये हैं। ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि वह भविष्य में शासकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करें।