हास्य अभिनेता हप्पूसिंह एवं प्रख्यात हास्य व्यंग्य कवि मचायेंगे धूम
उज्जैन। अन्तरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर आज 1 अप्रेल को कालिदास अकादमी में 47वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध हास्य अभिनेता योगेश त्रिपाठी (धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के दरोगा हप्पूसिंह) आकर्षण का केन्द्र होंगे एवं देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि काँव काँव सम्मेलन में अपनी रचनाओं से धूम मचायेंगे।
अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के अध्यक्ष डाॅ. शिव शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष ओम अमरनाथ ने बताया कि 47वाँ टेपा सम्मेलन ’’कैशलेस टेपा सम्मेलन‘‘ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। टेपा सम्मेलन में जो टेपा अतिथि के रूप में फिल्म निर्माता, निर्देशक आलोक गुप्ता, विधायक डाॅ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, कलेक्टर संकेत भोंडवे, एसपी एम.एस.वर्मा, नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह, एम.आई.टी. के चेयरमेन प्रवीण वशिष्ठ, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय के पूर्व संचालक श्रीराम तिवारी, प्रदेश टुडे मीडिया ग्रुप के चेयरमेन हृदयेश दीक्षित, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह राजपूत आदि सम्मिलित होंगे। अध्यक्षता पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा करेंगे।
47 वें टेपा सम्मेलन में राधा लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान प्रसिद्ध हास्य अभिनेता योगेश त्रिपाठी को प्रदान किया जा रहा है। स्व. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र को, स्व. निकुंज परसरामपुरिया स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध कवि संजय झाला को, रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध कवयित्री प्रेरणा ठाकरे को, अभ्युदय चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई टेपा सम्मान प्रसिद्ध मालवीय कवि नरेन्द्र नखेत्री को, टेपा कला संकेत सम्मान प्रसिद्ध चित्रकार सुमन डोंगरे को, गणेश शंकर विद्यार्थी मण्डल सम्मान वरिष्ठ पत्रकार पं. राजेश जोशी को, पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार हर्ष जायसवाल को, एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार राकेश पण्ड्या को, स्व.कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार नासिर बेलिम को, तथा पत्रकार सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा सम्मान सिंगर सुनील कुमार को प्रदान किया जा रहा है। इस वर्ष प्रथम ’’टेपा व्यंग्यकार सम्मान‘‘ व्यग्यकार मुकेश जोशी को प्रदान किया जा रहा है।
सचिव मनीष शर्मा,, श्री शिवा खत्री,, डाॅ. हरीशकुमार सिंह कि अनुसार टेपा टाॅप कवि सम्मेलन में जो प्रसिद्ध कवि सम्मिलित हो रहे हैं उनमें संजय झाला, सुरेन्द्र यादवेन्द्र, कवयित्री प्रेरणा ठाकरे, मालवी कवि नरेन्द्र नखेत्री, भारतीय मानव आदि सम्मिलित हैं। टेपा सम्मेलन के सूत्रधार कवि दिनेश दिग्गज एवं सहयोगी प्रेमशीला श्रीवास्तव , वैशाली शुक्ला हैं। संगीत निर्देशन योगेश यादव एवं वेशभूषा का जिम्मा अब्दूल गयूर का रहेगा। कला संयोजक प्रख्यात कार्टूनिस्ट देवेन्द्र हैं। टेपा स्वागत नृत्य डाॅ. हरीश पोत्दार प्रस्तुत करेंगेे। टेपा गायन सुनील कुमार एवं कल्याणी नागर करेंगे। ध्वनि संयोजन का जिम्मा फेमस रेडियो का रहेगा। टेपा सम्मेलन की प्रबन्ध टीम में दीपक शर्मा, अविनाश गुप्ता (रिंकू), विशाल हाड़ा, मंजीत सिंह, शकील खान, दीनदयाल बडोदिया, भूपेन्द्र भूतड़ा, कुलभूषण जुनेजा, अतुल जैन, धीरज जैन, राजू भार्गव, परेश नीमा, राॅबिन चैपड़ा, विवेक जायसवाल, जगदीश ललावत, गोविन्द गुरू, मनेन्द्रसिंह सिकरवार,, नीलेश योगी, सुभाष यादव, धर्मेन्द्र ठाकुर, संजय तोमर , अब्दुल हाई, सुरेन्द्रसिंह, अनिल कुरेल, विशाल चैरसिया, अभिषेक निगम, शिवेन्द्रसिंह, विश्वेन्द्र सिंह, विवेक माहुरकर, तरूण अंग्रवाल, डाॅ. सादिक मन्सूरी, सचिन कासलीवाल, आभास उपाध्याय, प्रतीक जैन, सुरेन्द्र सर्किट आदि सम्म्लिित हैं। टेपा सम्मेलन की स्वागत समिति में योगेश शर्मा , अफसर पटेल, आशीष शर्मा, सुमित नारंग, हेमन्त सोनाने, महेन्द्र यादव हैं। इस वर्ष टेपा सम्मेलन 8.00 बजे प्रारम्भ होगा। आयोजन श्रोता-दर्शकों के लिये निःशुल्क रहेगा।