top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में एक दिन में बिक गई 2 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर

शहर में एक दिन में बिक गई 2 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर


Ujjain @ सुप्रीम कोर्ट के बीएस-3 वाहनों की बिक्री, रजिस्ट्रेशन पर 1 अप्रैल से रोक के आदेश के बाद वाहन शोरूमों पर भीड़ उमड़ी। उज्जैन में एक दिनों में 2000 से ज्यादा वाहन बिक गए। डीलर्स की माने तो उनके पास 80 फीसदी से ज्यादा स्टॉक बीएस-3 वाहनों का था। कंपनियों ने शेयरिंग के आधार पर ऑफर की जानकारी देते हुए डीलर्स से कहा था कि अगर पहले 2 घंटे में कोई रिस्पांस न मिले तो ऑफर बढ़ा दिया जाए। इन वाहनों को डीलर्स द्वारा हर हाल में बेचना हैं। कंपनी कोई स्टॉक वापस नहीं लेगी। लेकिन ऑफर की जानकारी शहर में फैलते ही पहले घंटे में ही सभी वाहनों के शो रूम ग्राहकों से भर गए।

Leave a reply