top header advertisement
Home - उज्जैन << मानव सेवा का उत्तम प्रयास है रसोई योजना - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, मुख्यमंत्री की इच्छा “कोई भूखा न रहे” - आयुक्त श्री आशीषसिंह

मानव सेवा का उत्तम प्रयास है रसोई योजना - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, मुख्यमंत्री की इच्छा “कोई भूखा न रहे” - आयुक्त श्री आशीषसिंह



उज्जैन : 6 अप्रेल से आरम्भ हो रही दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं निगम आयुक्त श्री आशीषसिंह द्वारा गुरूवार को एक आवश्यक बैठक में समाज सेवियों से सहयोग की अपील की गई।

    बैठक में बड़ी संख्या में शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। कलेक्टर श्री भोंडवे ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना गरीबों, मजदूरों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की योजना है जिसमें शहर के समाज सेवियों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

    आयुक्त श्री आशीषसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि कोई भी भूखा न रहे, किसी को भी भोजन के लिये संघर्ष ना करना पडे़। नगर निगम इस योजना को आरंभ कराने में अपनी भूमिका निभा रहा है किन्तु इसकी सफलता में नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

    पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तौड़ा ने कहा कि हमारे शहर में दान देने वालों की कमी नहीं है, अच्छे कार्यों में लोग सहयोग हेतु सदैव तैयार रहते है। इसमें सहयोग करेंगे।

    बैठक में उज्जैयनी सेवा समिति के संयोजक श्री धनश्याम पटेल ने योजना की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस योजना के संचालन का दायित्व उज्जैयनी सेवा समिति को मिला है जिसे हम आप सबके सहयोग से पूरा करेंगे। हमें बहुत से दानदाताओं का सहयोग मिल रहा है।

    बैठक में पधारे विभिन्न समाज सेवियों ने अपनी ओर से सामग्री और नगद राशि सहयोग स्वरूप देने की घोषणा की। कलेक्टर श्री भोंडवे द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि वे आगे बढ़कर योजना में सहयोग करें। इस हेतु उपायुक्त श्री एस.एन. मिश्रा मोबाईल नम्बर 9406801273 तथा उज्जैयनी सेवा समिति के संयोजक श्री घनश्याम पटेल के मोबाईल नम्बर 9425312555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

    उल्लेखनीय होगा कि दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना म.प्र. के विभिन्न शहरों के साथ उज्जैन में भी 6 अप्रेल से आरंभ हो रही है। नगर निगम द्वारा फिलहाल 2 स्थानों नानाखेड़ा बस स्टेशन एवं सिद्धवट धर्मशाला में यह भोजन केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं जहां 5/- रूपये में भरपेट भोजन मिलेगा।

    बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही अपर आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी इत्यादि सम्मिलित रहे। संचालन घनश्याम पटेल ने किया और आभार श्री ईश्वर पटेल ने प्रकट किया।

Leave a reply