सम्पत्तिकर जमा न करने पर भवन कुर्क किया
उज्जैन 3 : सम्पत्तिकर जमा न करने के परिणाम स्वरूप नगर निगम द्वारा नजर अली मार्ग स्थित एक भवन को कुर्क कर अपने कब्जे में लिया गया। निगम द्वारा कर वसूली की कार्यवाही निरन्तर जारी है और कर जमा करने वालों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही भी जारी रहेगी।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं आयुक्त श्री आशीषसिंह के निर्देशानुसार निगम द्वारा बकाया सम्पत्तिकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जहां बड़े बकायादारों से वसूली कार्यवाही की जारी है वहीं सम्पत्तियों का वास्तविक सर्वे/नप्ती इत्यादि का कार्य भी कराया जा रहा है ताकि जो भवन, भूमि स्वामी कर जमा नहीं करते हैं या कर चोरी करते हुए अत्याधिक कम कर जमा कर निगम को हानि पहुंचाते हैं ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जा सके। इसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं।
कुर्की
इसी तारतम्य में निगम द्वारा नंदकिशोर पिता बद्रीलाल, शेलेन्द्र पिता प्रकाशचन्द्र, विजय कुमार पिता नंदकिशोर, 59 नजरअली मार्ग को सूचना पत्र जारी कर राशि रू. 28,30,407/- जमा करने हेतु लिखा गया था। किन्तु सम्बंधित द्वारा राशि जमा न कराने के परिणाम स्वरूप गुरूवार को निगम उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सम्पत्तिकर अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा एवं झोन क्र. 03 के अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए इस भवन के 40ग्60 फिट के भाग को कुर्क किया गया।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, आयुक्त श्री आशीषसिंह एवं राजस्व प्रभारी श्री राधेश्याम वर्मा द्वारा भवन भूस्वामियों से अपील की है कि वे अपने बकाया करों का तत्काल भुगतान करें और निगम द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से स्वयं को बचावें।