विष्टा अवशिष्ट एवं सेप्टेज प्रबंधन पर एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित
उज्जैन : नगर निगम द्वारा गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में विष्टा अवशिष्ट एवं सेप्टेज प्रबंधन पर एक दिवसीय परिचर्चा महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में बाहर से आए विशेषज्ञ श्री आसीम मंसुरी (अहमदाबाद), श्री वी. श्रीनिवास चैरी (हैदराबाद), श्री सुरज कुमार (राजस्थान), श्री पुनीत श्रीवास्तव (दिल्ली) आदि द्वारा ओ.डी.एफ तथा खुले में शोच मुक्त विषय पर जानकारी दी तथा शहर को किस प्रकार स्वच्छ रखा जा सकता है तथा शहर के खुले में शोच मुक्त होने के बाद उसका किस प्रकार ध्यान रखा जाए विषय परपर चर्चा की ।
बैठक में में स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, एमआईसी सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा, अपर आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एस. मेहते, श्री विवेक जैन, ओडीएफ तथा वाटर हेड के सदस्य सम्मिलित रहे।