top header advertisement
Home - उज्जैन << गुड़ी पड़वा पर्व पर भजन संध्या आयोजित

गुड़ी पड़वा पर्व पर भजन संध्या आयोजित



उज्जैन : नगर निगम द्वारा बुधवार को गुड़ी पड़वा पर्व नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर हरसिद्धी चौराहे पर संस्कार भारती की संकल्पनानुसार भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या आरंभ महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गांधी, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्रीमती नीलूरानी खत्री एवं झोन अध्यक्ष सुश्री विनिता शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

    कार्यक्रम से पूर्व महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा राजा विक्रमादित्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

    भजन संध्या में मुम्बई आए भजन गायक श्री दिव्य ज्योति राणा चटर्जी तथा अन्य कलाकारों द्वारा भजनों तथा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी। जिसे उपस्थित श्रोताओं ने खुब सराहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के साथ किया गया।

    इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गीता राजेश चौधरी, श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्री मांगीलाल कड़ेल, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धी प्रकाश सोनी, श्री संतोष यादव, पार्षद श्रीमती प्रेमलता बेण्डवाल, श्रीमती लीला वर्मा सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply