top header advertisement
Home - उज्जैन << लहराई 51 फीट की धर्मध्वजा

लहराई 51 फीट की धर्मध्वजा



उज्जैन। सदावल रोड़ स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर पर गुरूवार को 51 फीट उंची धर्मध्वजा स्थापना हुई। यहां 30 अप्रैल से 10 मई तक रामकथा का आयोजन किया जाएगा।
राजेश व्यास के अनुसार निरंजनी अखाड़े के आलोक गिरी महाराज, कुशाल भारती, विजय भारती, अमित पुरीजी के सानिध्य में तथा उर्जा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में धर्मध्वजा स्थापना हुई। इस अवसर पर मंत्री पार्षद प्रेमलता बैंडवाल, रिंकू दीपक बेलानी, पंकज गिरी सहित स्थानीय अखाड़ों के महंत साधु संत उपस्थित थे।

Leave a reply