top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री सिंहस्थ अखाडा गोलमंडी का राष्ट्रीय ध्वज चल समारोह आज

श्री सिंहस्थ अखाडा गोलमंडी का राष्ट्रीय ध्वज चल समारोह आज



गुरू बृहस्पति, गौ मातंगेश्वर, सिध्दि विनायक गणेश के मुखौटों के साथ निकलेगी इच्छापूर्ण हनुमान की पालकी

उज्जैन। श्री सिंहस्थ अखाड़ा गोलामंडी का राष्ट्रीय ध्वज चल समारोह आज 31 मार्च शाम 7 बजे गोलामंडी से निकलेगा। 21 ढोल, 21 ध्वज, 4 बेंड, देव गुरु बृहस्पति महादेव, गौ मातंगेश्वर महादेव, महाकाल में स्थित सिद्धि विनायक गणेश, तथा हाथी पर बृहस्पति महादेव का मुखौटा विराजित रहेगा। 6 घोड़े, कढ़ाबीन, तोपची, बग्घी के साथ इच्छापूर्ण हनुमान जी की पालकी चलेगी। 
सिंहस्थ अखाड़े के लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, राजेश शर्मा, कमल कोठारी, सोनू मालवीय के अनुसार गोलमंडी से शाम 7 बजे ध्वज चल समारोह प्रारंभ होगा जो मिर्जा नईम बेग मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल, सराफा, गोपाल मंदिर, मावा बाजार होते हुए पुनः गोलमंडी पहुचेगा। चल समारोह को सफल बनाने की अपील रूपा पहलवान, गोविन्द दादा, बंशीलाल नामदेव, ओम अग्रवाल, कन्हैयालाल घाटिया, महेश बैरागी, कल्लू भाया, गजेंद्र शर्मा, संजय राव, विकास मालवीय, प्रकाश शर्मा, नीलेश कोठारी, गुड्डू गुरु, चैनसिंह ठाकुर, विजय अग्रवाल, संजय मेहता, मयूर अग्रवाल, गनी सेठ, संजय कोठारी, मनीष नागर, अलोक पुजारी, कल्लू झंवर आदि ने की है। 

मध्यप्रदेश की पहली गैर
राजेश शर्मा के अनुसार मध्यप्रदेश की यह प्रथम गैर है जो 1964 से निकलती आ रही है। पहले इसे राष्ट्रिय श्रृंगार मित्र मंडल के नाम से जाना जाता था। यह गैर बिड़ला ग्रुप सहित कई बड़े लोगों के सहयोग से निकला करती थी। 

Leave a reply