top header advertisement
Home - उज्जैन << भूमि पूजन से प्रारंभ हुई टेपा सम्मेलन की तैयारियां

भूमि पूजन से प्रारंभ हुई टेपा सम्मेलन की तैयारियां



उज्जैन। 1 अप्रैल को कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले 47वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के आयोजन हेतु भूमि पूजन अकादमी में किया गया। भूमिपूजन के साथ ही  टेपा सम्मेलन की तैयारियां प्रारम्भ हो गई। भूमिपूजन टेपा सम्मलेन सचिव मनीष शर्मा तथा पं. योगेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाडा, संदीप नागर, डाॅ. हरीशकुमार सिंह आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply