top header advertisement
Home - उज्जैन << मुस्लिम समाज ने किया गैर का स्वागत

मुस्लिम समाज ने किया गैर का स्वागत



उज्जैन। भागसीपुरा स्थित आनंद भैरव मंदिर से निकली गैर का स्वागत मुस्लिम समाज की ओर से लोहे के पुल पर किया गया।
सुल्तान लाला द्वारा पिछले 35 सालों से गैर का स्वागत किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष निकली गैर में शामिल वरिष्ठों का साफा बांधकर तथा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया तथा गैर में शामिल हुए। इस अवसर पर महताब लाला, पार्षद रहीम लाला, फिरोज भारती, मुश्तान लाला, आरिफ कुरैशी, माजिद लाला, मोबिन लाला, अमिन लाला आदि ने स्वागत किया।

Leave a reply