top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 अप्रैल को पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण

2 अप्रैल को पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण



    उज्जैन । पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्तर्गत 2 अप्रैल को पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण आयोजित किया गया है। इसमें शून्य से पांच वर्ष तक की उम्र के लगभग दो लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान सम्पूर्ण जिले में ऐसे क्षेत्रों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है, जहां बच्चों को बहुआयामी पहुंच द्वारा प्रतिरक्षित किया जाना है। जैसे- ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे, घुमक्कड़ जातियों के बच्चे, मजदूर बस्तियां, डेरे एवं सभी स्लम एरिया पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि इस तिथि को आयोजित होने वाले हाट-बाजार, मेले, धार्मिक आयोजन, सामूहिक विवाह एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी बच्चों को दवा पिलाने हेतु विशेष टीम भेजी जाये। अभियान के दौरान सम्पूर्ण जिले में प्रथम दिन बूथ पर बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जायेगी। प्रथम दिवस शेष रह गये बच्चों को 3 एवं 4 अप्रैल को घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाई जायेगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुपरविजन एवं मॉनीटरिंग सिस्टम का उपयोग कर लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कम उपलब्धी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान को सफल बनाने के लिये विभाग द्वारा नारे लेखन, बैठकों के माध्यम से सुझाव एवं गांव में शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों का सहयोग लिया जायेगा। सम्पूर्ण जिले में सकारात्मक वातावरण बनाये रखने के लिये विभाग द्वारा पोलियो रथ का निर्माण कर सम्पूर्ण जिले में ग्राम स्तर तक भ्रमण करवाया जा रहा है।

Leave a reply