एक अप्रैल से भस्म आरती सशुल्क, भस्म आरती अनुमति का समस्त विभागों का कोटा समाप्त
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 01 अप्रैल से सशुल्क होगी। ऑनलाइन बुकिंग के लिये अब दर्शनार्थियों को 100 रूपये प्रतिव्यक्ति तथा ऑफलाइन काउंटर से बुकिंग के लिये 10 रूपये प्रतिव्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है। साथ ही समस्त विभागों को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आवंटित भस्म आरती अनुमति कोटे को समाप्त कर दिया गया है। 31 मार्च से समस्त विभाग मन्दिर काउंटर पर शुल्क जमा कराकर ही भस्म आरती बुकिंग करा सकेंगे। इस आशय के आदेश कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री संकेत भोंडवे ने जारी कर दिये हैं।