अन्नक्षेत्र एवं वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान की भोजन प्रसादी की गुणवत्ता का निरीक्षण एवं परीक्षण प्रतिदिन होगा
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर के अन्तर्गत संचालित प्रकल्प नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में पकने वाली भोजन प्रसादी की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये प्रतिदिन निरीक्षण व परीक्षण किया जायेगा। प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर मन्दिर के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रतिदिन निरीक्षण व परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। शाखा प्रभारी एवं सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान के पास स्थित रजिस्टर में निरीक्षण एवं परीक्षण सम्बन्धी अपनी टीप अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे। इस कार्य की समीक्षा कलेक्टर समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान करेंगे। खाद्य एवं औषधि अधिकारी अनिवार्य रूप से नि:शुल्क अन्नक्षेत्र व वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान में बनने वाले भोजन के सम्बन्ध में प्रत्येक सप्ताह अपनी टीप प्रस्तुत करेंगे। साथ ही अपने प्रभार में आने वाली लड्डू निर्माण इकाई व नि:शुल्क अन्नक्षेत्र की व्यवस्था देखेंगे।
प्राप्त दान के सदुपयोग को बनाये रखने के उद्देश्य से अन्नक्षेत्र एवं वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में पकने वाले भोजन प्रसादी का निरीक्षण व परीक्षण अधिकारी-कर्मचारी करेंगे। प्रतिमाह की 01 तारीख को सहायक प्रशासक श्री शेखर चौधरी, 02 तारीख को सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास, 03 तारीख को एटीओ श्री बहादुरसिंह राणावत, 04 तारीख को एटीओ श्री एसएस शर्मा, 05 तारीख को एटीओ श्री मुकेश आहूजा, 06 तारीख को प्लाटून कमांडर श्री व्हीएस तोमर, 07 तारीख को जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मनोज पाठक, 08 तारीख को सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री उमेशसिंह तोमर, 09 तारीख को सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सूर्यनारायण सोनी, 10 तारीख को सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एसपी दीक्षित, 11 तारीख को पीआरओ श्री संतोष उज्जैनिया, 12 तारीख को उपयंत्री लोनिवि श्री राजेन्द्र शिन्दे, 13 तारीख को श्री अभिषेक भार्गव, 14 तारीख को श्रीमती रजनी खेर, 15 तारीख को श्री सुधीर चतुर्वेदी, 16 तारीख को श्री अभिषेक उपाध्याय, 17 तारीख को श्री राकेश श्रीवास्तव, 18 तारीख को श्री रवि देवधर, 19 तारीख को श्री मनीष पांचाल, 20 तारीख को श्री संतोष मेहरे, 21 तारीख को श्री मिलिन्द वैद्य, 22 तारीख को श्री निरंजन जूनवाल, 23 तारीख को श्री राजकुमार सिंह, 24 तारीख को श्री मोहित ठाकुर, 25 तारीख को श्री बालकृष्ण रायकवार, 26 तारीख को श्री रमेश निंबालकर, 27 तारीख को श्री सुनील छोकर, 28 तारीख को श्री विपीन एरन, 29 तारीख को श्री दीपेश प्रजापत, 30 तारीख को श्री मनोज पटेल एवं 31 तारीख को श्री गणपत रायकवार नि:शुल्क अन्नक्षेत्र का निरीक्षण एवं परीक्षण करेंगे।
इसी प्रकार सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ 01, 08, 15, 22, 29, श्री पीयूष त्रिपाठी 02, 05, 09, 12, 16, 23, 30, डॉ.देवेन्द्र परमार 03, 06, 10, 17, 20, 24, 31, श्री कमलेश सिसौदिया 04, 11, 13, 18, 25, 27 और श्री गोपाल कुशवाह 07, 14, 19, 21, 26, 28 तारीख को वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में पकने वाले भोजन प्रसादी की गुणवत्ता को परखने के लिये निरीक्षण व परीक्षण करेंगे।