श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का सम्मान
उज्जैन । 29 मार्च 2017 को महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान (संस्कृत बोर्ड) भोपाल द्वारा आयोजित प्रादेशिक संस्कृत सम्मेलन रवीन्द्रनाथ टेैगोर भवन भोपाल में रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मा. कैलाश जोशी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल शिक्षा मंत्री मा. कुंवर विजय शाह, अखिल भारतीय महामंत्री श्रीयुत श्रीशदेव पुजारी बी.एच.यू. वाराणसी के प्रो. भगवत शरण शुक्ल, सी.पी.आई. श्री मनोज दुबे, संस्कृत बोर्ड के निदेशक पं. प्रभातराज तिवारी ने प्रदेश भर से पधारे शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य संस्था संचालकों के बीच गरिमामय उपस्थिति में प्रावीण्यता सूची के छात्रों एवं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाली संस्थाओं का सम्मान स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय कुंवर विजय शाह के हाथों सम्मानित किया गया।
प्रदेश में बेहतर शिक्षा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए वर्ष 2015-16 हेतु श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान को प्रादेशिक उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थान का सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रभारी एवं प्राचार्य डाॅ. पीयूष त्रिपाठी का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह् एवं 11 हजार राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री जी ने संस्थान प्रभारी से व्यक्तिगत चर्चा कर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
यह उल्लेखनीय है कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 2008 में संस्कृत एवं वेदों को बढावा देने के उद्देश्य से श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की स्थापना की तथा महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान (संस्कृत बोर्ड) भोपाल द्वारा मान्यता प्राप्त है। संस्कृत एवं वेदों की शिक्षा ग्रहण करने देशभर से आये हुए बटुकों को संस्थान के माध्यम से शिक्षा, आवास एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है। वर्तमान में यह संस्थान चिंतामण जवासिया स्थित परिसर में संचालित हो रहा है। जिसमें 58 बटुक अध्ययनरत है।