स्वच्छ सर्वेक्षण के क्रम में लिखी गई एक विशेष ग़ज़ल
गज़ल
हमारे ख़ून से लिख दीजिये उज्जैन नम्बर वन
चलो मिल कर करें कोशिश बने उज्जैन नम्बर वन
यहं जो भी पधारे वो कहे उज्जैन नम्बर वन
स्वच्छ सर्वेक्षण में भी हमारा नाम हो जाए
मिले सम्मान ये हमको कि है उज्जैन नम्बर वन
यहां गांधी, भगत, आज़ाद के दीवाने रहते हैं
वतन से प्यार करने में भी है उज्जैन नम्बर वन
दुआऐं करते रहते है हम अपने शहर की ख़ातिर
हमारे दिल की है ख़्वाहिश रहे उज्जैन नम्बर वन
हम अपनी जान भी कुर्बान कर देंगे निज़ामी जी
हमारे ख़ून से लिख दीजिये उज्जैन नम्बर वन
अहमद रईस निज़ामी