top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्युत मंडल का कारनामा, भाजपा नेता को बंद घर का बिल थमाया 15 हजार

विद्युत मंडल का कारनामा, भाजपा नेता को बंद घर का बिल थमाया 15 हजार



उज्जैन। विद्युत मंडल किस प्रकार मनमाने बिल जनता पर थोप रही है इसका एक
और उदाहरण सामने आया है। भाजपा नेता मुकेश टटवाल के विद्यानगर स्थित बंद
मकान का बिल 15 हजार 133 रूपये का दे दिया। जबकि यहां पिछले अक्टूबर माह
से ही घर खाली है और घर पर ताला लगा है, लाईट नहीं जल रही। टटवाल ने इस
मामले में उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज की है।

मुकेश टटवाल के अनुसार उनका 108-ए, विद्यानगर, सांवेर रोड़ पर मकान है जो
कई दिनों से बंद है। इस बीच अक्टूबर में 333 रूपये बिल आया, नवंबर में
782 रूपये बिल आया जिसे घर पर कोई नहीं होने के कारण भर नहीं पाये। वहीं
दिसंबर में अचानक 15 हजार 133 रूपये का बिल एमपीईबी द्वारा भेज दिया गया।
इस बिल की जानकारी लगने के बाद जब महाश्वेतानगर झोन प्रभारी को शिकायत की
तो वहां पदस्थ अधिकारी ने कहा कि मीटर रीडिंग करने वाला लड़का साल भर से
कम रीडिंग ला रहा था इसलिए उसे नौकरी से निकाल दिया है। 15 हजार बिल तो
भरना ही पड़ेगा। टटवाल के अनुसार उक्त मकान का प्रतिमाह मीटर रीडिंग के
अनुसार राशि का भुगतान किया जा रहा था। अधिकारी कह रहे हैं कि प्रतिमाह
रीडर कम रीडिंग ला रहा था जबकि प्रतिमाह रीडर द्वारा मोबाईल से फोटो लेकर
रीडिंग दर्शाई गई है और उसका फोटो बिल पर भी छपकर आ रहा है। लेकिन
अधिकारी अपनी मनमानी पर अड़े रहे। कई बार प्रयास करने के बाद भी
अधिकारियों का अड़ियल रवैया नहीं बदला। आखिरकार मुकेश टटवाल ने इस मामले
में पिछले सभी भरे बिलों की मीटर रीडिंग सहित जानकारी के साथ उपभोक्ता
फोरम में शिकायत कर दी।

Leave a reply