बेराणा में ज्योत जलाकर मनाया भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव
उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव पर सिंधी समाज माधवनगर द्वारा अलखधाम नगर में बेराणा का आयोजन किया गया जिसमें ज्योत जलाकर भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया गया। भजन सम्राट लच्छू भैय्या ने सिंधी भजन सुनाए जिस पर समाजजन जमकर झूमे।
अध्यक्ष प्रताप रोहरा एवं सचिव चतरू एम वसवानी के अनुसार इस अवसर पर समाजरत्न शिवा कोटवानी, रूप पमनानी तथा पार्षद रिंकू बेलानी का सम्मान किया गया। जन्मोत्सव के पश्चात भगवान झूलेलाल की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें दीपक बेलानी, जवाहर जयसिंघानी, अशोक चावला, वासुदेव खत्री, चिमनदास लखानी, तुलसीदास राजवानी, दीपक राजवानी, महेश गंगवानी, गागन जयसिंघानी, पुष्पा कोटवानी, मोना चावला, नीलम माखीजानी, लीलाराम राचवानी सहित सैकड़ों समाजजनों ने भगवान की आरती की।