top header advertisement
Home - उज्जैन << ध्वज चल समारोह में निकला झांकियों का कारवां

ध्वज चल समारोह में निकला झांकियों का कारवां



उज्जैन। आनंद नवयुवक मंडल भागसीपुरा द्वारा बुधवार शाम 7 बजे ध्वज चल समारोह निकाला गया। कंस के अखाड़े में दांव पेच दिखाते भगवान कृष्ण और बलराम की आकर्षक झांकी, आनंद भैरव मंदिर की झांकी तथा अखाड़ों में शक्ति प्रदर्शन कर रहे युवाओं की टोली रास्ते भर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही।

उर्जा मंत्री पारस जैन, कांग्रेस नेता विवेक यादव, विजय व्यास के मुख्य आतिथ्य में आनंद भैरव की आरती के तथा ध्वज पूजन उपरांत चल समारोह प्रारम्भ हुआ। मंडल के दीप्तांशु पंड्या के अनुसार ध्वज चल समारोह में 15 ढोल चल समारोह को गुंजायमान किये हुए थे। झांकियों की चकाचैंध के साथ 5 बेंड और 51 ध्वज निकले। ध्वज चल समारोह भागसीपुरा से गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कंठाल, नई सड़क, तोपखाना होता हुआ पुनः आनंद भैरव मंदिर पर पहुचकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष गोविन्द शुक्ल, मितेश पांडे, लोकेश पंड्या, दीप्तांशु पंड्या, संजय शुक्ल, देवेंद्र शुक्ल, गोलू गुरु आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a reply