श्री बालोद्यान को विकसित करेंगे पक्षी विहार के रूप में, कबूतर उड़ाकर की शुरूआत-पक्षियों के दाना-पानी की रहेगी व्यवस्था-पौधारोपण भी किया
उज्जैन। सुबह-शाम को सैर करने वाले प्रबुध्द मित्र मंडल और प्रभात मित्र मंडल कोठी रोड़ स्थित श्री बालोद्यान को पक्षी विहार के रूप में विकसित कर रहा है। इस कार्य का शुभारंभ बुधवार को गुड़ी पड़वा पर 5 कबूतरों को उड़ाकर तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर किया। उद्यान में पक्षियों के दाना पानी की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
दोनों संस्थाओं के संरक्षक राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार प्रबुध्द मित्र मंडल और प्रभात मित्र मंडल के करीब 300 सदस्यों का गुड़ी पड़वा के अवसर पर नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवनिर्मित श्री बालोद्यान में पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया। पक्षी विहार के रूप में विकसित करने हेतु यहां पक्षियों के रहने के लिए 50 घोसले तैयार किये तथा पीने का पानी तथा दाना-पानी मिलेगा और रहने की जगह मिलेगी। पक्षियों को आकर्षित करने के लिए दाना चुगने के लिए पांच स्टैंड बनाए गए हैं। बुधवार शाम को पक्षी विहार का शुभारंभ कबूतर उड़ाकर किया। इस अवसर पर दोनों मंडल के कैलाश विजयवर्गीय, मदनलाल ललावत, गिरीश शर्मा, रामविलास गुप्ता, नंदकिशोर तिवारी, हरदेनिया, नटवरलाल गोयल, माधव टटवानी,राधेश्याम दुबे, हरिहर शर्मा, यशवंत कुल्हाड़े, मोदी, ज्ञानी आदि उपस्थित थे।