top header advertisement
Home - उज्जैन << कंकू तिलक लगाकर खिलाई नीम, मिश्री

कंकू तिलक लगाकर खिलाई नीम, मिश्री



उज्जैन। वर्ष प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, वैश्य दिवस, चेटीचंड पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भाजपा गौ सेवा प्रकोष्ठ व सराफा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में नगरवासियों को कंकू तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
राकेश वनवट के अनुसार नीम का शरबत, गुड़, धनिया, मिश्री खिलाकर नगरवासियों की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मेहता, भाजपा सराफा मंडल के अध्यक्ष हेमंत व्यास, एल्डरमेन राजेश शर्मा, विक्रम जैन, विधायक प्रतिनिधि रजत मेहता, भरत मेहरवाल, झोन अध्यक्ष विनीता शर्मा, भारती वर्मा, सुनील पोरवाल, मनीष मनाना, नीरज पोरवाल, सुनील गुप्ता, प्रतिक जैन, दिलीप सोगानी, विमल पगारिया, अजय पांडे आदि ने लगभग 10 हजार लोगों को मिश्री, नीम खिलाकर तथा तिलक लगाकर नववर्ष की मंगलकामनायें दी।

Leave a reply