राज्य बीमारी सहायता निधि अन्तर्गत निजी चिकित्सालयों की मान्यता सूची
उज्जैन । राज्य बीमारी सहायता निधि अन्तर्गत प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सदस्यों को 21 चिन्हित गंभीर जीवन घातक बीमारियों से पीड़ित होने पर न्यूनतम 25 हजार रूपये से अधिकतम दो लाख रूपये तक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। मरीज राज्य शासन द्वारा चिन्हित निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यसास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र.राज्य बीमारी सहायता निधि योजना अन्तर्गत सहायता राशि प्राप्त करने हेतु रोगी को जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर देना होता है। आवेदन-पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन का प्रमाण-पत्र भी देना अनिवार्य है। ऐसे सभी प्रकरण लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत 10 दिवस में निराकृत करने का प्रावधान है।
21 चिन्हित बीमारियां
राज्य बीमारी सहायता निधि के नियमों के अन्तर्गत चिन्हित बीमारियां इस प्रकार हैं- कैंसर, हृदय शल्यक्रिया, गुर्दा प्रत्यारोपण, घुटना बदलना, कूल्हा बदलना, थोरेसिक सर्जरी, सिर की चोंटें, स्पाइन सर्जरी, रेटीनल डिटेजमेंट, प्रसवोत्तर जटिलताएं, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, एमडीआर के प्रकरण, पेस मेकर, वेसकुलर सर्जरी, कजेनेटल मेल फॉर्मेशन, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्टबर्न कण्डक्टर, क्रॉनिक वीनल डिसीज, स्वाइन फ्लू ‘सी’ केटेगरी, बांझपन शामिल हैं।
राज्य बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत प्रदेश के भीतर
मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों की जानकारी
राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत राज्य शासन द्वारा प्रदेश के जिन चिकित्सालयों को मान्यता प्रदान की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं- चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल भोपाल, भोपाल फ्रेक्चर हास्पिटल भोपाल, एलवीएस अस्पताल भोपाल, स्वामी विवेकानन्द रीजनल स्पाइन सेन्टर भोपाल, नवोदय हास्पिटल एमपी नगर भोपाल, मेयो हॉस्पिटल भोपाल, नर्मदा ट्रामा सेन्टर भोपाल, सीमीस हास्पिटल भोपाल, जे.के.हास्पिटल भोपाल, भोपाल केयर हास्पिटल भोपाल, हजेला हास्पिटल भोपाल, चिरायु हेल्थ मेडिकेयर पीर गेट भोपाल, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद, कन्वीनियंट हास्पिटल (सीएचएल) इन्दौर, सीएचएल हास्पिटल इन्दौर, बॉम्बे हास्पिटल इन्दौर, ग्रेटर कैलाश हास्पिटल ओल्ड पलासिया इन्दौर, सिनर्जी हास्पिटल इन्दौर, टी चोईथराम हास्पिटल इन्दौर, भंडारी हास्पिटल इन्दौर, मेदांता हास्पिटल इन्दौर, नेशनल हास्पिटल जबलपुर, मेट्रो हास्पिटल जबलपुर, अनन्त इंस्टीट्यूट जबलपुर, बॉम्बे हास्पिटल जबलपुर, दुबे सर्जिकल जबलपुर, संजीवनी अस्पताल जबलपुर, मोहनलाल हरगोविंद चेरिटेबल जबलपुर, पाण्डेय हास्पिटल जबलपुर, सिटी हास्पिटल जबलपुर, जबलपुर हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर जबलपुर, सेठ मन्नूनाथ रिसर्च सेन्टर जबलपुर, आशीष हास्पिटल जबलपुर, इन्फीनीटी हार्ट इंस्टीट्यूट नेपियर टाऊन जबलपुर, वीआई एमआर हास्पिटल ग्वालियर, कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर, पाढर हास्पिटल बैतूल, एमपी बिरला हास्पिटल सतना, आदित्य हास्पिटल जबलपुर, सिद्धांता रेडक्रास हास्पिटल भोपाल, सीएचएल इन्दौर, एसएमजे ट्रस्ट शैल्बी हास्पिटल जबलपुर, शल्य ज्वाइंट केयर सेन्टर भोपाल तथा नेशनल हास्पिटल जबलपुर शामिल हैं।
प्रदेश के बाहर के मान्यता प्राप्त हास्पिटल
राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत गरीबी रेखा के नीचे के हितग्राहियों के उपचार हेतु प्रदेश के बाहर के मान्यता प्राप्त अस्पताल इस प्रकार हैं- एम्स नईदिल्ली, जी.बी.पन्त हास्पिटल नईदिल्ली, एलएनटीपी नईदिल्ली, नेशनल इंस्टीट्यूट नईदिल्ली, केईएम हास्पिटल मुम्बई, जसलोक मुम्बई, बीवायएल नायर हास्पिटल मुम्बई, टाटा मेमोरियल मुम्बई, नानावटी मुम्बई, पुण्डालिया कार्डियोथेरोसिक चेन्नई, अपोलो हास्पिटल चेन्नई, शंकर नेत्रालय चेन्नई, निजाम इंस्टीट्यूट हैदराबाद, यशोदा हास्पिटल हैदराबाद, बीएचयू वाराणसी, सीएमसी वेल्लोर, एसजीपीजीआई लखनऊ, साउथर्न रेल्वे चिकित्सालय बरमपुर, पीजीआई चंडीगढ़, श्री चित्रा इंस्टीट्यूट त्रिवेन्द्रम, निम्हांस हास्पिटल बैंगलोर, कोलम्बिया कैस हास्पिटल नागपुर, बैंकर्स हार्ट इंस्टीट्यूट बड़ोदरा, सेन्ट्रल एवेन्यू क्रिटीकल केयर नागपुर, श्योरटेक गुड़गांव, मेदान्ता गुड़गांव, वेलकेयर हास्पिटल बड़ोदरा, क्रीसेंट हास्पिटल नागपुर, केयर हास्पिटल नागपुर, कोलम्बिया हास्पिटल नागपुर, अर्नेजा नागपुर, डॉ.उल्हास पाटिल मेडिकल कॉलेज जलगांव तथा सेन्ट्रल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ हेमोटोनलॉजी नागपुर शामिल हैं।