top header advertisement
Home - उज्जैन << चिंतामण गणेश की जत्रा प्रारंभ, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

चिंतामण गणेश की जत्रा प्रारंभ, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


ujjain @  उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर में बुधवार को चैत्र माह की तीसरी जत्रा हुई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने मंदिर पहुंचकर गणपति बाबा से आर्शिवाद प्राप्त किया। खास बात यह है कि आज नववर्ष होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे है।

चैत्र माह में प्रतिवर्ष उज्जैन के प्रसिद्ध एवं प्राचीन श्री चिंतामण गणेश मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ता है। आज हिंदू नववर्ष प्रतिप्रदा होने के चलते इस दिन का खास महत्व देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंचे।

       चैत्र मास की तीसरी जत्रा आज सुबह प्रारंभ हुई। ब्रम्ह मूहुर्त में भगवान चिंतामण गणेश का पंडे-पुजारियों ने दूध-दही, पंचामृत सहित अन्य द्रव्य प्रदार्थो से अभिषेक किया। जिसके बाद श्री चिंतामण गणेश की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया। सुबह से ही भगवान चिंतामण के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। सैकड़ों भक्तो ने मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश का पूजन-अर्चन किया और सुख सम्रद्धि की कामना की। 

Leave a reply