top header advertisement
Home - उज्जैन << चेटीचंड महोत्सव पर आज निकलेगी झिलमिलाती झांकियां

चेटीचंड महोत्सव पर आज निकलेगी झिलमिलाती झांकियां



भगवान झूलेलाल के साथ सांई दरबार, भोले की बारात रहेगी आकर्षण का केन्द्र

उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव पर आज डग्गरवाड़ी से झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकलेगा। भगवान झूलेलाल के साथ साईं बाबा का दरबार, बाबा भोले की बारात, तीनों लोको के देवताओं का नृत्य तथा भगवान झूलेलाल की ज्योत आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी के नेतृत्व में डग्गरवाड़ी झूलेलाल मंदिर की झांकियों में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल समुद्री पल्ले पर सवार होकर सभी को आशीर्वाद देंगे। दूसरी झांकी में साईं बाबा अपने दरबार में भक्तों को उपदेश देते हुए, तीसरी झांकी में भगवान शिव की बारात जिसमें सभी बाराती साथ चलते हुए, चैथी झांकी में स्वर्ग के तीनों लोकों के देवताओं का नृत्य व भगवान झुलेलाल की ज्योत साथ चलेगी। चल समारोह खजूरवाली मस्जिद, निकास चैराहा, फाजलपुरा, कोयला फाटक, चामुंडा माता मंदिर, देवासगेट, मालीपुरा, फव्वारा चैक, कंठाल, गोपाल मंदिर, ढाबारोड़ होते हुए रामघाट पर पहुंचेगा। जहां पर भजन मंडलियों द्वारा ज्योत का विसर्जन कर महाप्रसादी का आयोजन होगा। अखिल भारत लाड़ी लुहाड़ा सिंधी पंचायत द्वारा समाज की सभी 22 पंचायतों व मंडलों का शाल-श्रीफल से सम्मान अध्यक्ष वासवानी द्वारा किया जाएगा। समाज के दीपक राजवानी ने आज अपना व्यवसाय बंद कर शाही जुलूस में ज्यादा से ज्यादा लोगों से सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply